मापक यंत्र मतलब [सं-पु.] - 1. वह पात्र जिसमें भरकर कोई चीज़ नापी-जोखी जाती हो 2. वह यंत्र जिसके द्वारा किसी प्रवाहित होने वाले तत्व या पदार्थ की मात्रा, मान, वेग आदि की नाप होती है, जैसे- विद्युत मापक।
अक्षमापक मतलब [सं-पु.] - ग्रह-नक्षत्र देखने वाला एक यंत्र; (टेलीस्कोप)।
कोणमापक मतलब [सं-पु.] - कोण मापने का उपकरण; चाँदा। [वि.] कोण नापने या मापने वाला।
गतिमापक मतलब [वि.] - गति मापने वाला (स्पीडोमीटर)।
जलमापक मतलब [सं-पु.] - पानी पहुँचाने वाले नलों में पानी की मात्रा की जानकारी देने का यंत्र; (हाइड्रोमीटर)।
प्रमापक मतलब [वि.] - प्रमाणित करने वाला।
भूकंप मापक मतलब [सं-पु.] - भूकंप की शक्ति, गति और भूकंप के केंद्र की दूरी मापने का यंत्र।
Words Near it
Mapak - Matlab in Hindi
Here is meaning of Mapak in hindi. Get definition and hindi meaning of Mapak. What is Hindi definition and meaning of Mapak ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words