मौज में आना मतलब - उमंग या मस्ती में आना।
मौज माज मतलब [सं-पु.] - 1. राजी-ख़ुशी 2. आनंद-मंगल।
मौजमस्ती मतलब [सं-स्त्री.] - प्रसन्नता; आनंद।
मौजा मतलब [सं-पु.] - 1. जगह; स्थान 2. खेत 3. गाँव 4. रखने का स्थान।
मौजी मतलब [वि.] - 1. मौज करने वाला 2. जो मन में आए वही कर गुज़रने वाला 3. आनंद या सुख भोगने वाला।
उत्तमौजा मतलब [सं-पु.] - 1. एक राजा (उत्तमानुज पांचाल नरेश द्रुपद का पुत्र और धृष्टद्युम्न तथा द्रौपदी का भाई) जिसने महाभारत के युद्ध में पांडवों का साथ दिया था 2. मनु के एक पुत्र का नाम। [वि.] जो तेज और बल में दूसरों से बढ़कर हो।
मनमौजी मतलब [वि.] - 1. अपनी इच्छानुसार काम करने वाला 2. मन में उठी तरंग के अनुसार काम करने वाला।
Mauj - Matlab in Hindi
Here is meaning of Mauj in hindi. Get definition and hindi meaning of Mauj. What is Hindi definition and meaning of Mauj ? (hindi matlab - arth kya hai?).