Media

Media meaning in hindi


मीडिया मतलब
[सं-पु.] - 1. माध्यम; साधन; हेतु 2. वर्तमान में जनसंपर्क या संचार आदि के क्षेत्र में टीवी, पत्र-पत्रिकाओं आदि के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द

इंटरेक्टिव मीडिया मतलब
[सं-पु.] - परस्पर संवादात्मक मीडिया।

कम्यूनिटी मीडिया मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी ख़ास समुदाय द्वारा, किसी ख़ास समुदाय के दायरे में संचालित मीडिया।

प्रिंट मीडिया मतलब
[सं-पु.] - (पत्रकारिता) समाचार-पत्र और पत्रिकाओं द्वारा जनसंपर्क का एक लिखित माध्यम।

मल्टीमीडिया मतलब
[सं-पु.] - 1. मिश्रित संपर्क-साधनों अर्थात शब्द, चित्र तथा ध्वनि के साथ होने वाला संचार; बहुमाध्यमी 2. कंप्यूटर प्रणाली में ध्वनि और दृश्य-छवियों का मिश्रित रूप 3. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे- कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन आदि की सहायता से जन-जन के बीच सूचना एवं मनोरंजन उपलब्ध कराने वाली तकनीक या तकनीकों का समूह 4. प्रिंट और इलेक्टॉनिक मीडिया की प्रसार-प्रणाली।

मासमीडिया मतलब
[सं-पु.] - 1. (पत्रकारिता) जन-जन तक समाचार तथा सूचनाओं को पहुँचाने का माध्यम, जैसे- पत्र-पत्रिकाएँ, रेडियो, टीवी, फ़िल्म, नाटक आदि जनमाध्यम 2. संपर्क साधन; जनसंपर्क माध्यम।

Words Near it

Media - Matlab in Hindi

Here is meaning of Media in hindi. Get definition and hindi meaning of Media. What is Hindi definition and meaning of Media ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :