Mej

Mej meaning in hindi


मेज़ मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. लकड़ी की बनी ऊँची चौकी जिसपर कागज़, किताब आदि रखकर लिखते-पढ़ते हैं; खाना खाने की चौकी; (टेबल)।

मेज़पोश मतलब
[सं-पु.] - मेज़ ढकने का कपड़ा; मेज़ आदि पर बिछाने का कपड़ा।

मेज़बान मतलब
[सं-पु.] - 1. वह जो लोगों को अपने यहाँ किसी कार्य, भोजन आदि के लिए निमंत्रित करे; मेहमानदार; आतिथ्य करने वाला गृहस्थ 2. वह जिसके यहाँ कोई मेहमान आए; वह जो अतिथि को अपने यहाँ आदरपूर्वक ठहराता हो।

मेज़बानी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. अतिथि को की जाने वाली ख़ातिरदारी; अतिथि-सत्कार 2. मेज़बान होने का धर्म या भाव 3. वे खाद्य पदार्थ जो बरात आने से पहले-पहल कन्या पक्ष से बरातियों के लिए भेजे जाते हैं।

गोलमेज़ मतलब
[सं-पु.] - वह गोल मेज़ जिसके चारों तरफ़ बैठकर किसी मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाता है, जैसे- गोलमेज़ सम्मेलन; (गोलमेज़ कॉन्फ्रेंस) आदि।

Words Near it

Mej - Matlab in Hindi

Here is meaning of Mej in hindi. Get definition and hindi meaning of Mej. What is Hindi definition and meaning of Mej ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :