मेवाटी मतलब [सं-स्त्री.] - एक पकवान जिसमें मेवे भरे हुए हों।
मेवात मतलब [सं-पु.] - राजपूताना का एक इलाका जो अब गुड़गाँव जिले और अलवर तथा भरतपुर क्षेत्र के अंतर्गत है।
मेवासा मतलब [सं-पु.] - 1. किला; दुर्ग 2. मकान; घर 3. सुरक्षित स्थान।
मेवासी मतलब [सं-पु.] - 1. घर का मालिक 2. स्वामी। [वि.] 1. किला या दुर्ग में रहनेवाला 2. सुरक्षित स्थान।
जामेवार मतलब [सं-पु.] - 1. एक प्रकार का दुशाला जिसपर बेल-बूटे कढ़े रहते हैं 2. उक्त प्रकार की छपी हुई छींट।
ज़िम्मेवार मतलब [वि.] - दे. ज़िम्मेदार।
ज़िम्मेवारी मतलब [सं-स्त्री.] - ज़िम्मेदार होने की अवस्था या भाव।
Meva - Matlab in Hindi
Here is meaning of Meva in hindi. Get definition and hindi meaning of Meva. What is Hindi definition and meaning of Meva ? (hindi matlab - arth kya hai?).