Muhavare in Hindi


Read out here hundreds of famous Hindi Muhavare online with its meaning in hindi devanagari language. Here all muhavare are presented like Hindi Muhawara Book Indexed by character. So, click above on desired character to view Hindi Idioms and Muhavare Category list.

यहाँ सैकड़ों प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे इसके मतलब के साथ समझाए गए हैं। सभी मुहावरे यहाँ पर एक किताब की तरह सूचीगत दिए गए है। अत: ऊपर दिये गये अक्षर पर क्लिक करके उससे सम्बंधित मुहावरे देखे.

Popular Hindi Muhaware

मुहावरामुहावरा अर्थ
तौबा बुलवाना
(Tauba Bulbana)
पूरी तरह से परास्त कर देना।
चोली दामन का साथ
(Choli Daman Ka Sath)
अभिन्न, घनिष्ठ तथा अत्यंत गहरा संबंध; सदा बना रहने वाला साथ।
शान पर बट्टा लगाना
(Shan Par Batta Lagana)
कलंकित करना।
किसी के आगे की थाली खींचना
(Kisi Ke Aage Ki Thali Khichna)
किसी के लाभ में बाधक होना।
दिन में तारे दिखाई देना
(Din Mein Tare Dikhai Dena)
अत्यधिक कष्ट या दुख के कारण बुद्धि ठिकाने न रहना।
पाँचों उँगलियाँ घी में होना
(Panchon Ungliyan Ghee Mein Hona)
सब प्रकार से लाभ होना। ख़ूब लाभ होना।
पैर भारी होना
(Pair Bhari Hona)
गर्भ रहना।
आँखें सेंकना
(Ankhen Sekna)
सुंदर वस्तु को देखते रहना
सुपारी देना
(Supari Dena)
किसी की हत्या करने के लिए किसी गुंडे, बदमाश या हत्यारे को पेशगी या धन देना।
तलाशी लेना
(Talashi Lena)
जाँच-पड़ताल करना।
अटका रहना
(Atka Rahna)
किसी काम या बात का रुका रहना; ठहरना।
टोक लगना
(Tok Lagna)
किसी के बीच में टोकने पर उसका कुछ अनिष्टकारक या विघ्नकारक प्रभाव पड़ना।
जा पहुँचना
(Jaa Pahunchna)
संयोगवश कहीं उपस्थित होना।
पेच घुमाना
(Pech Ghumana)
ऐसी तरकीब निकालना जिससे कार्य का स्वरूप बदल जाए।
अंग अंग मुसकाना
(Ang Ang Muskana)
बहुत प्रसन्न होना
चौमुखा दीया जलाना
(Chaumukha Diya Jalana)
अपने को दिवालिया घोषित करना।
सपने देखना
(Sapna Dekhna)
कल्पनाएँ करना।
पैर उखड़ जाना
(Pair Ukhad Jana)
लड़ाई या विरोध के आगे ठहर न पाना।
तलवे चाटना
(Talve Chatna)
ख़ूब ख़ुशामद करना।
ज़ख़्म हरा हो आना
(Jakhm Hara Ho Jana)
पिछला कष्ट याद आना।
अवाक रह जाना
(Avaak Rah Jaana)
चकित या हक्का-बक्का हो जाना।
ध्यान बँटना
(Dhyan Bantna)
ख़याल इधर-उधर होना।
उँगलियों पर नचाना
(Ungliyon Par Nachana)
अपनी इच्छानुसार चलाना।
दिमाग खाना या चाटना
(Dimag Khana Ya Chatna)
बेकार की बातें करके तंग करना।
दुखड़ा रोना
(Dukhda Rona)
अपना दुख किसी से कहना।
प्राण गले तक आना
(Pran Gale Tak Aana)
मरने को होना।
घी के दीये जलाना
(Ghee Ke Diye Jalana)
ख़ुशियाँ मनाना।
कड़वा तेल
(Kadva Tel)
[सं-पु.] सरसों का तेल।
जान देना
(Jaan Dena)
अत्यधिक प्यार करना।
मैदान में आना
(Maidan Mein Aana)
मुकाबले के लिए तैयार।


See More . . .
जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :