Muhavare in Hindi


Read out here hundreds of famous Hindi Muhavare online with its meaning in hindi devanagari language. Here all muhavare are presented like Hindi Muhawara Book Indexed by character. So, click above on desired character to view Hindi Idioms and Muhavare Category list.

यहाँ सैकड़ों प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे इसके मतलब के साथ समझाए गए हैं। सभी मुहावरे यहाँ पर एक किताब की तरह सूचीगत दिए गए है। अत: ऊपर दिये गये अक्षर पर क्लिक करके उससे सम्बंधित मुहावरे देखे.

Popular Hindi Muhaware

मुहावरामुहावरा अर्थ
अनाप शनाप कहना
(Anap Shnaap Kahna)
उलटी-सीधी बात कहना; गाली देना।
पानी के मोल होना
(Pani Ke Mol Hona)
बहुत सस्ता होना।
अँधेरे मुँह
(Andhere Muh)
उजाला होते ही; भोर होते ही; सुबह-सुबह।
पिंड छुड़ाना
(Pind Chudana)
पीछा छुड़ाना; छुटकारा पाना।
पैर पकड़ना
(Pair Pakadna)
दीनतापूर्वक निवेदन करना।
अड़ जाना
(Ad Jana)
किसी बात की ज़िद या हठ पकड़ लेना।
गिरह बाँधना
(Girah Bandhna)
अच्छी तरह याद रखना।
कच्ची गोटी खेलना
(Kachchi Goti Khelna)
गैर समझदारी से किया गया काम जिसमें आगे चलकर धोखा खाना पड़े।
हथेली पर जान लेकर घूमना
(Hatheli Par Jan Lekar Ghumna)
जान जोख़िम में डालकर व्यय करना।
तीन तेरह होना
(Teen Terah Hona)
तितर-बितर होना।
हाथोंहाथ
(Hathon Hath)
बहुत जल्दी
ओठ चबाना
(Oth Chabana)
अतिशय क्रोध के कारण होंठों का दाँतों तले दबाना;
कान भरना
(Kaan Bharna)
किसी के विरुद्ध किसी के मन में कोई बात बैठा देना।
आँख आना
(Ankh Aana)
आँख में लाली व सूजन होना।
नस नस फड़क उठना
(Nas Nas fadak Uthna)
बहुत अधिक प्रसन्न होना।
ख़ून उबलना या खौलना
(Khun Ubalna Ya Khaulna)
अत्यधिक क्रोध आना
ठप्पा लगना
(Thappa Lagna)
प्रामाणिक साबित हो जाना; स्वीकृत होना।
पासा पलटना
(Pasa Palatna)
अच्छा से बुरा या बुरा से अच्छा भाग्य होना; भाग्य का अनुकूल से प्रतिकूल या प्रतिकूल से अनुकूल होना।
अभिनय करना
(Abhinay Karna)
कृत्रिम आचरण करना; किसी की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए बीमारी आदि का बहाना करना।
सिर पर पैर रखकर भागना
(Sir Par Par Rakhkar Bhagna)
पूरे वेग से प्रस्थान करना।
लोहे के चने चबवाना
(Lohe Ke Chane Chabvana)
अत्यंत विकट कार्य करने में प्रवृत्त करना।
अपनी जान से हाथ धोना
(Apni Jaan Se Haath Dhona)
मरना; जान देना।
ख़ुशामद करना
(Khushamad Karna)
चापलूसी करना।
दृष्टि रखना
(Drashti Rakhna)
ध्यान रखना।
अक्ल ठिकाने लगाना
(Akl Thikane Lagana)
किसी को उसके स्तर का बोध कराना।
स्याही लगाना
(Syahi Lagana)
बदनाम करना या कलंक लगाना; मुँह काला करना।
कागज़ काला करना
(Kagaj Kala Karna)
बेकार में लिखना।
ज़बान खींच लेना
(Jabaan Khinch Lena)
ऐसा कठोर दंड देना की व्यक्ति बोलने लायक न रह जाए।
छप्पर फाड़कर देना
(Chhappar Fadkar Dena)
अचानक या अकस्मात अपेक्षा से अधिक देना।
नंगा होकर नाचना
(Nanga Hokar Nachna)
बेशर्मी भरा आचरण करना; अत्यंत घिनौना रूप प्रकट करना।


See More . . .
जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :