मुक्त व्यापार मतलब [सं-पु.] - 1. ऐसा व्यापार जिसमें विदेशों से होने वाले आयात-निर्यात पर कोई विशेष कर या बंधन न हो; (फ़्री ट्रेड) 2. वह सिद्धांत जिसमें सरकार का व्यापार, व्यवसाय आदि के कार्य में दख़ल न हो।
मुक्त स्पर्धा मतलब [सं-स्त्री.] - ऐसी प्रतियोगिता जिसमें भाग लेने का बंधन न हो; मुक्त (खुली) प्रतियोगिता।
मुक्तक मतलब [सं-पु.] - 1. (काव्यशास्त्र) काव्य या कविता का वह प्रकार जिसमें प्रबंधकीयता न हो। इसमें एक छंद में कथित बात का दूसरे छंद में कही गई बात से कोई संबंध या तारतम्य होना आवश्यक नहीं है; स्वतंत्र छंद 2. हथियार; शास्त्र।
मुक्तक काव्य मतलब [सं-पु.] - (काव्यशास्त्र) स्वतंत्र छंदयुक्त रचना; वह काव्य रचना जिसमें एक छंद में कथित बात का दूसरे छंद में कही गई बात से कोई संबंध या तारतम्य नहीं होता; प्रत्येक छंद अपने आप में पूर्णतः स्वतंत्र और संपूर्ण अर्थ देने वाला होता है।
मुक्तकंठ मतलब [वि.] - 1. जिसकी आवाज़ स्पष्ट हो 2. ज़ोर से बोलने वाला 3. बेधड़क बोलने वाला।
मुक्तछंद मतलब [सं-पु.] - (काव्यशास्त्र) वह छंद जिसमें चरणों, मात्राओं, वर्णों आदि की संख्या आदि का बंधन नहीं होता, केवल भाव तथा लय का ध्यान रखा जाता है; रबड़-छंद; केचुआ-छंद।
मुक्तदास मतलब [सं-पु.] - वह दास या गुलाम जिसे मुक्त किया या कराया गया हो।
Words Near it
Mukt - Matlab in Hindi
Here is meaning of Mukt in hindi. Get definition and hindi meaning of Mukt. What is Hindi definition and meaning of Mukt ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words