Naar

Naar meaning in hindi


नार मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. गरदन; ग्रीवा 2. गला; कंठ 3. जुलाहों की ढरकी; नाल 4. एक प्रकार की नली जिससे नवजात शिशु की नाभि माता के गर्भाशय से जुड़ी रहती है; नाल 5. नारी; स्त्री

नारकी मतलब
[वि.] - 1. नरक में जाने योग्य 2. नरक में रहने वाला।

नारकीट मतलब
[सं-पु.] - 1. एक प्रकार का कीड़ा; अश्मकीट 2. वह जो किसी को आशा में रखकर निराश करे।

नारकीय मतलब
[वि.] - 1. नरक जैसा या नरक का 2. नरक में जाने वाला या रहने वाला 3. पापी; दुष्ट; नीच।

नारद मतलब
[सं-पु.] - 1. (पुराण) एक प्रसिद्ध देवर्षि जो ब्रह्मा के मानस-पुत्र माने जाते हैं 2. विश्वामित्र के एक पुत्र का नाम 3. (ऋग्वेद) कश्यप ऋषि के एक पुत्र; गंधर्व 4. {ला-अ.} लोगों में झगड़ा कराने वाला व्यक्ति।

नारदकुंड मतलब
[सं-पु.] - बद्रिकाश्रम के पास स्थित एक कुंड, जिसमें बौद्धधर्म के हीनयान-महायान समुदायों के आपसी संघर्ष में आक्रमण एवं विनाश की आशंका के चलते एक असहाय पुजारी द्वारा भगवान श्री की मूर्ति डाल दी गई थी।

नारसिंह मतलब
[सं-पु.] - 1. (पुराण) नरसिंह रूपधारी विष्णु 2. एक तांत्रिक ग्रंथ। [वि.] 1. नरसिंह संबंधी; नरसिंह का 2. जिसमें नरसिंह का वर्णन हो।

नारा मतलब
[सं-पु.] - 1. कमर में बाँधा जाने वाला एक प्रकार का धागा या डोरा; पाज़ामे घाघरे आदि का इज़ारबंद; नाड़ा 2. पूजा में प्रयुक्त लाल रंग का धागा; रक्षासूत्र 3. हल के जुए में बँधी हुई रस्सी।

Words Near it

Naar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Naar in hindi. Get definition and hindi meaning of Naar. What is Hindi definition and meaning of Naar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :