नर व्याल मतलब [सं-पु.] - ऐसी मूर्ति जिसमें सिर वाला हिस्सा मनुष्य का और धड़ शेर के समान बनाया गया हो, इसे तक्षित सिंह भी कहा जाता है, जैसे- मिस्र का स्फिंक्स।
नरई मतलब [सं-स्त्री.] - 1. वह वनस्पति जिसका डंठल अंदर से खोखला या पोला होता है 2. किसी जलाशय के पास उत्पन्न होने वाली एक घास जिसे जानवरों को चारे के रूप में दिया जाता है 3. गेहूँ का डंठल।
नरक मतलब [सं-पु.] - 1. (पुराण) वह स्थान जहाँ कुकर्म करने वालों की आत्मा को जीवन काल में किए गए पापों के फल भोगने हेतु भेजा जाता है; दोज़ख़; जहन्नुम; (हेल) 2. {ला-अ.} वह स्थान जहाँ बहुत कष्ट या तकलीफ़ हो और जहाँ रहना असहनीय हो 3. {ला-अ.} वह स्थान जहाँ बहुत प्रदूषण हो।
नरककुंड मतलब [सं-पु.] - 1. (पुराण) नरक में स्थित एक कुंड जिसमें आत्माएँ यातना सहने के लिए छोड़ दी जाती हैं 2. नरक के समान कष्टकर स्थान 3. {ला-अ.} गंदा या प्रदूषित स्थान।
नरकंकाल मतलब [सं-पु.] - मानव की आकृति का कंकाल; मृत मानव का अस्थिपंजर।
नरकट मतलब [सं-पु.] - बेंत की प्रजाति का एक पौधा जिसके डंठल अंदर से खोखले किंतु मज़बूत होते हैं जिनका प्रयोग कलम, चटाई आदि बनाने में किया जाता है; नरकुल।
नरकुल मतलब [सं-पु.] - दे. नरकट।
Words Near it
Nar - Matlab in Hindi
Here is meaning of Nar in hindi. Get definition and hindi meaning of Nar. What is Hindi definition and meaning of Nar ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words