Naukar

Naukar meaning in hindi


नौकर चाकर मतलब
[सं-पु.] - 1. वेतन लेकर काम करने वाले कर्मचारी 2. घर-गृहस्थी के कामों के लिए नियुक्त किए गए वैतनिक सेवक; भृत्य।

नौकरशाह मतलब
[सं-पु.] - राज्य के वे कर्मचारी जिनके हाथ में सत्ता हो; ख़ुद को राजा या शाह समझने वाला सरकारी नौकर; (ब्यूरोक्रैट)।

नौकरशाही मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वह शासन जिसमें वास्तविक अधिकार और सत्ता बड़े राज-कर्मचारियों के हाथ में रहती है; अफ़सरशाही; (ब्यूरोक्रैसी) 2. शासन द्वारा नियुक्त नौकरवृंद; राजकर्मचारियों का एक वर्ग; दफ़तरी हुकूमत।

नौकराना मतलब
[सं-पु.] - नौकरों को दिया जाने वाला वेतन या मेहनताना।

नौकरानी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पैसा लेकर घर-गृहस्थी का काम करने वाली या देखभाल करने वाली स्त्री; सेविका; भृत्या 2. नौकर की पत्नी।

नौकरी मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी संस्था या कार्यालय में वेतन पर काम करने की अवस्था; रोज़गार; (सर्विस); निश्चित कार्य के लिए एक निश्चित राशि पर किया जाने वाला कार्य; वेतन प्राप्त करते हुए की गई परिचर्या; सेवा-टहल।

नौकरीपेशा मतलब
[वि.] - जिसकी जीविका नौकरी से चलती हो; नौकरी से जीवन निर्वाह करने वाला।

Words Near it

Naukar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Naukar in hindi. Get definition and hindi meaning of Naukar. What is Hindi definition and meaning of Naukar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :