Navab

Navab meaning in hindi


नवाब मतलब
[सं-पु.] - 1. मुगलकाल से प्रचलित एक उपाधि जो किसी क्षेत्र के स्वामियों या धनियों को दी जाती थी 2. वे राज्याधिकारी जो किसी सूबे के प्रशासक नियुक्त होते थे 3. धनसंपन्न व्यक्ति। [वि.] 1. {ला-अ.} फ़िज़ूलख़र्च; अपव्ययी 2. {ला-अ.} नवाब जैसे ठाट-बाट से रहने वाला

Also see Navab in English.

नवाबज़ादा मतलब
[सं-पु.] - 1. नवाब का बेटा या पुत्र 2. बेहद शौकीन आदमी जो रईसों की तरह रहता हो।

नवाबी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. नवाब का पद या काम 2. नवाबों जैसा रंग-ढंग 3. नवाबों का शासनकाल 4. बहुत अधिक अमीरी। [वि.] 1. नवाबों के रंग-ढंग जैसा, जैसे- नवाबी शानो-शौकत 2. नवाबों का, जैसे- नवाबी दौर। [मु.] नवाबी उतारना : अकड़ दूर करना।

नवाबी उतारना मतलब
- अकड़ दूर करना।

Words Near it

Navab - Matlab in Hindi

Here is meaning of Navab in hindi. Get definition and hindi meaning of Navab. What is Hindi definition and meaning of Navab ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :