नेता मतलब [सं-पु.] - 1. दल विशेष को किसी ओर ले जाने वाला व्यक्ति; नायक; अगुआ; सरदार; लोगों का मार्गदर्शन करने वाला या उनके आगे चलने वाला व्यक्ति 2. किसी राजनीतिक दल का प्रमुख या कार्यकर्ता; (लीडर)।
नेतागिरी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. नेता होने या बनने की अवस्था या भाव; नेता का कार्य या पद 2. दूसरों की दृष्टि में स्वयं को नेता स्थापित करने की कोशिश 3. नेताओं के क्रियाकलाप या गतिविधियाँ; नेता बनकर दूसरों का मार्गदर्शन करने का काम 4. नेता होने की अकड़ या अहंकार 5. किसी अन्य की तुलना में ख़ुद को चतुर या आगे दिखाने की कोशिश।
नेति मतलब [अव्य.] - उपनिषदों में ब्रह्म की महिमा के संदर्भ में प्रयुक्त अनंतता सूचक; इसका कहीं अंत नहीं है।
नेती मतलब [सं-स्त्री.] - मथानी चलाने की रस्सी; नेत।
नेती धौती मतलब [सं-स्त्री.] - हठयोग की एक क्रिया जिसमें स्वच्छ करने हेतु नासिका मार्ग से पानी डालकर निकाल दिया जाता है तथा मुँह के रास्ते पेट में कपड़ा डालकर आँतें साफ़ की जाती हैं, इस दूसरी क्रिया को 'वस्त्र-धौती' भी कहते हैं।
अपनेता मतलब [वि.] - 1. अपनयन करने वाला 2. किसी को हरने या भगाने वाला।
अभिनेता मतलब [सं-पु.] - अभिनय करने वाला; मंचीय कलाकार; (ऐक्टर)।
Words Near it
Net - Matlab in Hindi
Here is meaning of Net in hindi. Get definition and hindi meaning of Net. What is Hindi definition and meaning of Net ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words