निधिपाल मतलब [सं-पु.] - निधि या संपत्ति की देख-रेख करने वाला; जिसकी देख-रेख में कोई निधि या संपत्ति हो; निधि रक्षक; कोषागार का प्रहरी।
अक्षयनिधि मतलब [सं-स्त्री.] - 1. ऐसी संपत्ति या निधि जिसका नाश न हो; वह भंडार जो कभी समाप्त न हो; अक्षयकोश 2. स्थायी दान या निधि 2. {ला-अ.} यश; कीर्ति; पुण्य।
अंबुनिधि मतलब [सं-पु.] - 1. वह स्थान जहाँ अपार जल संचित हो 2. समुद्र; सागर।
अमीनिधि मतलब [सं-पु.] - 1. अमृत का समुद्र 2. चंद्रमा।
असन्निधि मतलब [सं-स्त्री.] - 1. असन्नद्धता; तैयार न होने का भाव 2. अनुपस्थिति; दूर होने की स्थिति; वियोग; अभाव।
उपनिधि मतलब [सं-स्त्री.] - 1. धरोहर; अमानत 2. किसी के पास रखी गई मुहरबंद धरोहर।
औपनिधिक मतलब [वि.] - 1. उपनिधि या धरोहर से संबंध रखने वाला 2. धरोहर संबंधी 3. धरोहर के रूप में रखा हुआ।
Words Near it
Nidhi - Matlab in Hindi
Here is meaning of Nidhi in hindi. Get definition and hindi meaning of Nidhi. What is Hindi definition and meaning of Nidhi ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words