निशानदेही मतलब [सं-स्त्री.] - 1. चिह्नित होने का भाव या अवस्था 2. चिह्नित कराने का काम; किसी व्यक्ति या उस वस्तु की किसी विशेष रूप से पहचान कराने का काम; प्रतिवादी की पहचान कराना।
निशाना मतलब [सं-पु.] - 1. वह जिसको दृष्टि में रखकर कोई अस्त्र चलाया जाए; लक्ष्य 2. मिट्टी आदि का ढेर जिसपर निशाना साधा जाए 3. वह व्यक्ति जिसे लक्ष्य बनाकर कोई अपने कटाक्ष, आरोप, उपहास, व्यंग्य आदि करता है।
निशानाथ मतलब [सं-पु.] - चंद्रमा; राकेश।
निशानी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी घटना या व्यक्ति का स्मरण कराने वाली चीज़; स्मृतिचिह्न; यादगार 2. वह चिह्न जिससे किसी की पहचान हो सके।
डंका निशान मतलब [सं-पु.] - राजाओं की सवारी के आगे बजाने वाला डंका और उसके साथ चलने वाला झंडा।
नाम निशान मतलब [सं-पु.] - चिह्न; (मार्क)।
नामोनिशान मतलब [सं-पु.] - 1. किसी वस्तु का नाम और उसके सूचक शेष चिह्न या पता-ठिकाना 2. ऐसा लक्षण जिससे किसी चीज़ या बात के अस्तित्व का पता चलता हो या उसका प्रमाण मिलता हो।
Words Near it
Nishan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Nishan in hindi. Get definition and hindi meaning of Nishan. What is Hindi definition and meaning of Nishan ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words