Nuti

Nuti meaning in hindi


नुति मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वंदना 2. प्रणाम 3. स्तुति 4. पूजन

अपह्नुति मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. अपह्नव; छिपाव; गोपन; वस्तुस्थिति को छिपाने की क्रिया 2. (काव्यशास्त्र) अर्थालंकार का एक भेद जिसमें उपमेय का निषेध कर उपमान को स्थापित किया जाता है।

कैतवापह्नुति मतलब
[सं-स्त्री.] - (काव्यशास्त्र) अपह्नुति अलंकार का वह भेद जिसमें किसी वास्तविक विषय या यथार्थ का निषेध अथवा गोपन प्रत्यक्ष रूप से न करके किसी अन्य रूप में किया जाता है।

छेकापह्नुति मतलब
[सं-स्त्री.] - (काव्यशास्त्र) अपह्नुति अलंकार का एक भेद, जिसमें प्रस्तुत अर्थ को अस्वीकार कर अप्रस्तुत अर्थ को स्थापित किया जाता है।

शुद्धापह्नुति मतलब
[सं-स्त्री.] - (काव्यशास्त्र) अपह्नुति अलंकार का एक भेद।

Words Near it

Nuti - Matlab in Hindi

Here is meaning of Nuti in hindi. Get definition and hindi meaning of Nuti. What is Hindi definition and meaning of Nuti ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :