Od

Od meaning in hindi


ओड़ मतलब
[सं-पु.] - एक जाति जिसका पारंपरिक कार्य गधे या खच्चर पर मिट्टी, बालू, ईंट आदि लादकर यथास्थान पहुँचाना है।

ओड़चा मतलब
[सं-पु.] - वह बर्तन जिससे खेत का पानी बाहर उलीचते हैं या बाहर का पानी खेत में भरते हैं; ओलचा।

ओड़न मतलब
[सं-पु.] - 1. ओड़ जाति का व्यवसाय; गधे या खच्चर आदि पर माल लाद कर पहुँचाने का पेशा 2. आघात, वार या प्रहार रोकने वाली वस्तु; ढाल।

ओड़व मतलब
[सं-पु.] - (संगीत शास्त्र) भारतीय संगीत में वे राग जिनमें सात स्वरों "सा, रे, ग, म, प, ध, नि" में से केवल किन्हीं पाँच स्वरों का ही प्रयोग होता है; औड़व।

ओड़व षाड़व मतलब
[सं-पु.] - (संगीतशास्त्र) भारतीय शास्त्रीय संगीत के ऐसे राग जिनके आरोह में सात में से केवल पाँच और अवरोह में केवल छह स्वर लगते हैं।

षाड़व ओड़व मतलब
[सं-पु.] - (संगीत) ऐसा राग जिसमें आरोह में छह व अवरोह में पाँच स्वर हों।

Words Near it

Od - Matlab in Hindi

Here is meaning of Od in hindi. Get definition and hindi meaning of Od. What is Hindi definition and meaning of Od ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :