Pachna

Pachna meaning in hindi


पचना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. खाए हुए भोज्य पदार्थ का आमाशय में पहुँचकर जठराग्नि की सहायता से गल कर तरल रूप में परिवर्तित हो जाना; हज़म होना 2. किसी दूसरे का धन इस प्रकार भोगा जाना या अधिकार में करना कि उसके मूल स्वामी को उसका कोई भी अंश प्राप्त न हो और उसका दुष्परिणाम भी न भोगना पड़े 3. एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में पूर्ण रूप से लीन होना; खपना 4. किसी बात का किसी व्यक्ति के मन में इस प्रकार छिपा रहना कि उसका औरों को पता न चले 5. अधिक परिश्रम से क्षीण होना 6. परेशान होना

पचनाग्नि मतलब
[सं-स्त्री.] - पेट की आग जिससे खाया हुआ पदार्थ पचता है; जठराग्नि।

खाना न पचना मतलब
- चैन न पड़ना; बेचैन रहना।

पेट का पानी न पचना मतलब
- गुप्त बात प्रकट किए बिना न रह पाना।

बाई पचना मतलब
- घमंड टूटना।

Words Near it

Pachna - Matlab in Hindi

Here is meaning of Pachna in hindi. Get definition and hindi meaning of Pachna. What is Hindi definition and meaning of Pachna ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :