पदार्थवाचक मतलब [वि.] - पदार्थ की विवेचना करने वाला।
पदार्थवाद मतलब [सं-पु.] - 1. वह मत या सिद्धांत जिसमें केवल भौतिक पदार्थों की ही सत्ता स्वीकार की जाती है; (मटिरियलिज़म) 2. ऐसा सिद्धांत जो अध्यात्मवाद से बिल्कुल भिन्न हो।
पदार्थवादी मतलब [सं-पु.] - पदार्थवाद का समर्थक या अनुयायी। [वि.] पदार्थवाद संबंधी।
पदार्थविज्ञान मतलब [सं-पु.] - वह विज्ञान जिसमें पृथ्वी, जल, वायु, प्रकाश आदि तत्वों के गुण आदि का अध्ययन एवं विवेचन किया जाता है।
पदार्थविद्या मतलब [सं-स्त्री.] - भौतिकविज्ञान; भौतिकी; (फ़िज़िक्स)।
अपदार्थ मतलब [सं-पु.] - 1. अनस्तित्व; अद्रव्य 2. नगण्यता; तुच्छता 3. तुच्छ चीज़। [वि.] 1. तुच्छ; नगण्य; महत्वहीन; हेय 2. जिसमें तथ्य या सार न हो।
जड़ पदार्थ मतलब [सं-पु.] - 1. अचेतन पदार्थ 2. भौतिक जगत का उपादान रूप द्रव्य।
Words Near it
Padarth - Matlab in Hindi
Here is meaning of Padarth in hindi. Get definition and hindi meaning of Padarth. What is Hindi definition and meaning of Padarth ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words