पंचाग्नि मतलब [सं-पु.] - 1. अन्वाहार्यपचन, गार्हपत्य, आहवनीय, सभ्य और आवसथ्य नामक अग्नि के पाँच प्रकार 2. (छांदोग्य उपनिषद) सूर्य, पर्जन्य, पृथ्वी, पुरुष और योषित् नामक अग्नि के पाँच रूप 3. (आयुर्वेद) चीता, चिचिड़ी, भिलावाँ, गंधक और मदार नामक पाँच गरम तासीरवाली औषधियाँ 4. चारों ओर से जलती हुई पाँचों प्रकार की अग्नियों के बीच बैठकर और ऊपर से सूर्य का तप सहते हुए ग्रीष्म ऋतु में किया जाने वाला एक प्रकार का तप।
Here is meaning of Panchagni in hindi. Get definition and hindi meaning of Panchagni. What is Hindi definition and meaning of Panchagni ? (hindi matlab - arth kya hai?).