Parampara

Parampara meaning in hindi


परंपरा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वह व्यवहार जिसमें वर्तमान पीढ़ी पुरानी पीढ़ी की देखा-देखी करते हुए उनके रीति-रिवाज़ों का अनुकरण करती है 2. प्राचीन समय से चली आ रही रीति; परिपाटी; (ट्रैडिशन) 3. बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम

परंपराक मतलब
[सं-पु.] - 1. जो पहले परंपरा से होता आ रहा था 2. यज्ञ हेतु पशुओं का वध।

परंपरागत मतलब
[वि.] - 1. परंपरा से प्राप्त होने वाला; परंपरा से संबद्ध 2. पीढ़ी दर पीढ़ी होने वाला।

परंपरानुगत मतलब
[वि.] - 1. परंपरा से चली आ रही 2. परंपरा के अनुसार।

परंपरानिष्ठ मतलब
[वि.] - परंपरा में निष्ठा रखने वाला; परंपराओं का निष्ठापूर्वक पालन करने वाला।

परंपराप्रसूत मतलब
[वि.] - परंपरा से उत्पन्न; परंपरा से प्राप्त।

परंपराबद्ध मतलब
[वि.] - परंपरा से आबद्ध; परंपराओं से बँधा हुआ।

परंपराभंजक मतलब
[वि.] - परंपरा को तोड़ने वाला; परंपरा को नकारने वाला।

Words Near it

Parampara - Matlab in Hindi

Here is meaning of Parampara in hindi. Get definition and hindi meaning of Parampara. What is Hindi definition and meaning of Parampara ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :