Paras

Paras meaning in hindi


पारस मतलब
[सं-पु.] - 1. परोसा हुआ भोजन 2. वह पत्तल जिसमें एक आदमी के खाने-भर का भोजन रखा गया हो।

पारस मतलब
[सं-पु.] - 1. एक प्रकार का कल्पित पत्थर जिसके स्पर्श मात्र से लोहा भी सोना हो जाता है; स्पर्शमणि 2. लाभदायक एवं उपयोगी पदार्थ 3. बादाम या खूबानी की जाति का मझोले कद का एक पहाड़ी वृक्ष जो देखने में ढाक के पेड़ की तरह लगता है। [वि.] 1. पारस पत्थर के समान स्वच्छ और उत्तम; चंगा; निरोग; तंदुरुस्त 2. जो किसी दूसरे को भी अपने समान कर ले; दूसरों को अपने जैसा बनाने वाला

पारस मतलब
[सं-पु.] - आधुनिक ईरान देश (फ़ारस) का प्राचीन नाम

Also see Paras in English.

पारसनाथ मतलब
[सं-पु.] - 1. जैनों के तेईसवें तीर्थंकर; पार्श्वनाथ 2. झारखंड में स्थित एक पहाड़ी का नाम 3. एक प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल।

पारसल मतलब
[सं-पु.] - डाक अथवा रेल आदि के माध्यम से किसी के नाम से भेजा जाने वाला लिफ़ाफ़ा या डिब्बानुमा पैकेट।

पारसाई मतलब
[सं-स्त्री.] - पारसा (धर्मात्मा) होने की अवस्था या भाव; धार्मिकता; साधुता; सदाचार।

पा‍रसी मतलब
[सं-पु.] - 1. एक अग्निपूजक जाति जो कमर में एक प्रकार का यज्ञोपवीत पहने रहते हैं 2. फ़ारस (आधुनिक ईरान) का वासी। [वि.] पारस या फ़ारस का; फ़ारस संबंधी।

Words Near it

Paras - Matlab in Hindi

Here is meaning of Paras in hindi. Get definition and hindi meaning of Paras. What is Hindi definition and meaning of Paras ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :