परीक्षणिक मतलब [वि.] - 1. परीक्षण संबंधी; परीक्षण का 2. नियुक्ति किए जाने से पहले जिसकी समर्थता या योग्यता की परीक्षा ली जा रही हो; (प्रोबेशनरी)।
पुनर्परीक्षण मतलब [सं-पु.] - जिसकी एक बार परीक्षा ली जा चुकी हो; उसकी फिर से परीक्षा लेना या करना।
प्रतिपरीक्षण मतलब [सं-पु.] - 1. न्यायालय आदि में गवाह आदि के बयान हो जाने के उपरांत उसके द्वारा छिपाई गई बातों का पता लगाने के लिए उससे कुछ और प्रश्न करना; जिरह; (क्रॉस एग्ज़ैमिनेशन) 2. साक्षी-परीक्षा।
लेखा परीक्षण मतलब [सं-पु.] - आय-व्यय या हिसाब-किताब की जाँच-पड़ताल।
संपरीक्षण मतलब [सं-पु.] - संपरीक्षा करने की क्रिया या भाव।
Parikshan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Parikshan in hindi. Get definition and hindi meaning of Parikshan. What is Hindi definition and meaning of Parikshan ? (hindi matlab - arth kya hai?).