परमाणु ऊर्जा मतलब [सं-स्त्री.] - परमाणु विखंडन से उत्पन्न ऊर्जा; (ऐटॉमिक इनर्जी)।
परमाणु बम मतलब [सं-पु.] - एक प्रकार का गोला (बम) जिसमें रासायनिक क्रियाओं (यूरैनियम नाभिक की विखंडन शृंखला) द्वारा अणु का विस्फोट होता है तथा जिसके फलस्वरूप ढेर-सी ऊर्जा विस्फोट के रूप में विमुक्त होती है; (ऐटम बम)।
परमाणु भट्टी मतलब [सं-स्त्री.] - वह भट्टी जिसमें भारी धातु (पारा, प्लुटेनियम आदि) के टुकड़े रख देने के बाद वे रेडियो सक्रिय हो जाते हैं; (न्यूक्लियर रिऐक्टर)।
परमाणु भार मतलब [सं-पु.] - वह संख्या जो यह प्रदर्शित करती है कि किसी तत्व का एक परमाणु कार्बन-12 के परमाणु के 1/12 भाग द्रव्यमान अथवा हाइड्रोज़न के 1.008 भाग द्रव्यमान से कितना गुना भारी है; (ऐटॉमिक वेट)। परमाणु भार = तत्व के परमाणु का द्रव्यमान/ कार्बन।
परमाणु विघटन मतलब [सं-पु.] - परमाणु के नाभिक का विखंडन; (ऐटॉमिक फ़्यूज़न)।
परमाणु संख्या मतलब [सं-पु.] - किसी परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों को व्यक्त करने वाली संख्या।
परमाणुवाद मतलब [सं-पु.] - वैशेषिक दर्शन का वह सिद्धांत जो पदार्थों की निर्मिति को परमाणुओं के संयोग से हुआ मानता है।
Words Near it
Parmanu - Matlab in Hindi
Here is meaning of Parmanu in hindi. Get definition and hindi meaning of Parmanu. What is Hindi definition and meaning of Parmanu ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words