Patak

Patak meaning in hindi


पटाक मतलब
[सं-पु.] - 1. पट की आवाज़ 2. किसी भारी वस्तु के गिरने अथवा किसी वस्तु पर कठोर आघात करने से उत्पन्न शब्द

पातक मतलब
[वि.] - 1. गिराने वाला 2. पतित होने वाला। [सं-पु.] पाप; अपराध; गुनाह

पातकी मतलब
[वि.] - पाप करने वाला; अघी; पापी; अपराधी; दुराचारी।

आपातकाल मतलब
[सं-पु.] - 1. शासन के द्वारा राष्ट्र पर घोषित आपत्ति का काल; राष्ट्र में संकट की स्थिति; (इमरजेंसी) 2. संकट का समय; विपत्तिकाल; बुरा समय।

आपातकालीन मतलब
[वि.] - 1. आकस्मिक घटना से संबंधित 2. आपातकाल से संबंधित।

निपातक मतलब
[सं-पु.] - दूषित या बुरा कर्म; दुष्कर्म; पाप।

पंचमहापातक मतलब
[सं-पु.] - धर्मशास्त्र वर्णित पाँच प्रकार के महापाप- मानव हत्या, मद्यपान, चोरी, गुरु-पत्नी से व्यभिचार और इन चार पापों को करने वाले से मेल-जोल।

महापातक मतलब
[सं-पु.] - महापाप; बहुत बड़ा पाप।

Words Near it

Patak - Matlab in Hindi

Here is meaning of Patak in hindi. Get definition and hindi meaning of Patak. What is Hindi definition and meaning of Patak ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :