Patti

Patti meaning in hindi


पट्टी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. तख़्त और पलंग के किनारे की ओर लगने वाली लकड़ी की तख़्ती 2. चोट पर बाँधा जाने वाला जालीदार कपड़ा 3. बच्चों के लिखने की पाटी; पटिया 4. उपदेश; शिक्षा 5. बुरे इरादे से दी जाने वाली सलाह 6. किसी संपत्ति या उससे होने वाली आय का अंश; हिस्सा; पत्ती 7. पाठ; सबक 8. ज़मीन पर बिछाया जाने वाला टाट का लंबा सँकरा कपड़ा 9. नाव के बीच का तख़्ता 10. तिल एवं गुड़ से बनी एक प्रकार की मिठाई 11. कमरबंध 12. कुछ दूर तक जाने वाली कम चौड़ी और अधिक लंबी वस्तु या भूभाग

पत्ति मतलब
[सं-पु.] - प्यादा; पैदल सिपाही

पत्ती मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. छोटा पत्ता 2. आय का हिस्सा, भाग या अंश 3. पंखुड़ी; दल 4. भंग 5. धातु आदि का कटा छोटा धारदार टुकड़ा; (ब्लेड) 6. व्यवसाय, रोज़गार आदि में होने वाला साझे का अंश; भाग 7. ताश का कोई पत्ता

Also see Patti in English.

पत्तीदार मतलब
[वि.] - 1. जिसमें पत्तियाँ हों; पत्तियों से युक्त 2. जिसका किसी व्यापार में हिस्सा हो 3. जो संपत्ति का भागीदार हो।

फूलपत्ती मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी मूर्ति इत्यादि पर चढ़ाए जाने वाले तरह-तरह के फूल और पत्तियाँ 2. (वनस्पतिविज्ञान) किसी पौधे का पुष्पदल या पंखुड़ी; (फ्लॉवर लीफ़) 3. फूल और पत्तियों वाली कढ़ाई या कसीदाकारी; छींट।

साझा पत्ती मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी कार्य, व्यापार या लाभ में होने वाली हिस्सेदारी 2. कुछ लोगों में किसी वस्तु का होने वाला बँटवारा।

Words Near it

Patti - Matlab in Hindi

Here is meaning of Patti in hindi. Get definition and hindi meaning of Patti. What is Hindi definition and meaning of Patti ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :