पी मतलब
[सं-स्त्री.] - पपीहे की ध्वनि।
पीक मतलब [सं-स्त्री.] - 1. चबाए हुए पान, तंबाकू या गिलौरी की थूक 2. कपड़े पर पहली बार रँगाई में चढ़ने वाला रंग।
पीकदान मतलब [सं-पु.] - पान की पीक थूकने का एक पात्र; उगालदान।
पीकना मतलब [क्रि-अ.] - पी-पी ध्वनि करना।
पीच मतलब [सं-स्त्री.] - 1. उबले चावल का तरल पदार्थ; माँड़; पसावन। [सं-पु.] ठुड्डी।
पीच मतलब [सं-पु.] - अलकतरा; तारकोल।
पीछे मतलब [अव्य.] - 1. पीठ की ओर 2. देश-काल आदि के विचार से किसी के पश्चात या उपरांत 3. घटना या स्थिति के विचार से किसी के अनंतर या उपरांत। [मु.] पीछे छूटना : किसी की तुलना या किसी के विचार से घटकर होना। पीछे छोड़ना : किसी बात में किसी से आगे हो जाना। पीछे हटना : अपने वचन या कर्तव्य का पालन न करना। पीछे खड़े होना : किसी की पूरी सहायता करना। पीछे चलना : किसी की नकल करना। पीछे लगना : किसी का अनुगामी या अनुयायी बनना; किसी का भेद जानने के लिए किसी को नियत करना। पीछे पड़ना : किसी काम को करने की ठान लेना; किसी को बार-बार तंग करना, आलोचना करना, बुराई करना।
पीछे खड़े होना मतलब - किसी की पूरी सहायता करना।
Words Near it
Pi - Matlab in Hindi
Here is meaning of Pi in hindi. Get definition and hindi meaning of Pi. What is Hindi definition and meaning of Pi ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words