पोतक मतलब [सं-पु.] - 1. पशु शावक; छोटा बच्चा 2. छोटा कल्ला; छोटा पौधा 3. मकान बनाने की जगह।
पोतड़ा मतलब [सं-पु.] - वह तिकोना कपड़ा जो शिशुओं को कच्छे की तरह बाँधा जाता है।
पोतदार मतलब [सं-पु.] - वह व्यक्ति जो लगान या कर का रुपया जमा करके रखता हो; ख़जानची, कोषाध्यक्ष; ख़जाने में रुपया परखने वाला।
पोतना मतलब [सं-पु.] - पोतन; पोतने के काम आने वाला कपड़ा। [क्रि-स.] 1. चुपड़ना 2. लेप करना 3. मिट्टी गोबर आदि के घोल से लीपना।
पोतमार्ग मतलब [सं-पु.] - पोत (जलयान) के जाने का निर्दिष्ट पथ या मार्ग; जलमार्ग।
पोतवाहिनी मतलब [सं-स्त्री.] - जलसेना का जहाज़ी बेड़ा।
पोता मतलब [सं-पु.] - 1. पौत्र; पुत्र का पुत्र 2. पोतन; पोतना 3. वायु; हवा 4. एक प्रकार की मछली 5. यज्ञ के सोलह ऋत्विजों में एक 6. दीवार आदि रँगने के काम आने वाली कूची।
Words Near it
Pot - Matlab in Hindi
Here is meaning of Pot in hindi. Get definition and hindi meaning of Pot. What is Hindi definition and meaning of Pot ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words