प्राच्यविद मतलब [सं-पु.] - 1. प्राच्यविद्या का जानकार; प्राच्यवेत्ता 2. एशिया के पूर्वी देशों के इतिहास, धर्म, दर्शन, संस्कृति, भाषा एवं साहित्य संबंधी ज्ञान का विशेषज्ञ।
प्राच्यविद्या मतलब [सं-स्त्री.] - एशिया के पूर्वी देशों के इतिहास, धर्म, दर्शन, संस्कृति, भाषा एवं साहित्य का ज्ञान।
प्राच्या मतलब [सं-स्त्री.] - प्राच्य देश की भाषा (अर्धमागधी और मागधी इसी का विकसित रूप है)।
Prachy - Matlab in Hindi
Here is meaning of Prachy in hindi. Get definition and hindi meaning of Prachy. What is Hindi definition and meaning of Prachy ? (hindi matlab - arth kya hai?).