प्रकाश परावर्तक मतलब [सं-पु.] - (भौतिकविज्ञान) शीशे का वह टुकड़ा या उपकरण जो कहीं से प्रकाश ग्रहण कर उसे अन्य दिशा में प्रक्षेपित करे; वह उपकरण जो किसी की छाया या प्रतिबिंब ग्रहणकर दूसरी ओर प्रतिफलित करे; प्रकाश प्रतिफलक; प्रतिक्षेपक।
प्रकाशक मतलब [सं-पु.] - वह जो पुस्तकें, समाचारपत्र आदि का प्रकाशन करता हो; (पब्लिशर)।
प्रकाशकीय मतलब [वि.] - प्रकाशक का; प्रकाशक संबंधी। [सं-पु.] पुस्तक के आरंभ में प्रकाशक की ओर से किया गया निवेदन।
प्रकाशगृह मतलब [सं-पु.] - ऊँची इमारत जहाँ से बहुत प्रबल प्रकाश निकलकर चारों ओर फैलता हो; (लाइट हाउस)।
प्रकाशन मतलब [सं-पु.] - 1. पत्र-पत्रिका, ग्रंथ आदि को छपवाकर बेचने तथा प्रचारित करने का व्यवसाय या पेशा; (पब्लिकेशन) 2. प्रकाशित पुस्तकें, पत्र आदि 3. प्रकाश करने की क्रिया या भाव 4. आलोकित करना; प्रकट करना। [वि.] प्रकाशित करने वाला।
प्रकाशनाधिकार मतलब [सं-पु.] - 1. जिसके पास प्रकाशन का अधिकार है; कृतिस्वाम्य; (कॉपीराइट) 2. जिसे किसी रहस्य को प्रकट करने का अधिकार हो।
प्रकाशनालय मतलब [सं-पु.] - वह स्थान जहाँ पत्र-पत्रिकाओं एवं ग्रंथ आदि का प्रकाशन होता है।
Words Near it
Prakash - Matlab in Hindi
Here is meaning of Prakash in hindi. Get definition and hindi meaning of Prakash. What is Hindi definition and meaning of Prakash ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words