प्रवेशक मतलब [सं-पु.] - 1. वह जो प्रवेश करे 2. नाटक में दो अंकों के बीच का एक प्रकार का अंक।
प्रवेशद्वार मतलब [सं-पु.] - भीतर जाने का मार्ग, द्वार या रास्ता; (एंटरेंस)।
प्रवेशन मतलब [सं-पु.] - 1. प्रवेश 2. किसी संस्था आदि में प्रवेश कराना 3. ले जाना; पहुँचाना 4. रतिक्रिया 4. द्वार; दरवाज़ा।
प्रवेशपत्र मतलब [सं-पु.] - 1. किसी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दिया जाने वाला पत्र; (एडमिटकार्ड) 2. सिनेमा, नाट्यशाला आदि में प्रवेश का अधिकार प्रदान करने वाला पत्र; (पास या टिकट)।
प्रवेशपथ मतलब [सं-पु.] - वह मार्ग या पथ जहाँ से किसी स्थान विशेष में प्रवेश किया जाता है।
प्रवेशशुल्क मतलब [सं-पु.] - 1. किसी संस्था आदि में प्रवेश लेते समय दिया जाने वाला शुल्क 2. देश के भीतर आने वाले माल का महसूल; आयातकर।
प्रवेशांक मतलब [सं-पु.] - 1. किसी पत्र-पत्रिका आदि का पहला अंक 2. किसी विद्यालय आदि में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थी को दिया जाने वाला नंबर (रजिस्ट्रेशन नं.)।
Words Near it
Pravesh - Matlab in Hindi
Here is meaning of Pravesh in hindi. Get definition and hindi meaning of Pravesh. What is Hindi definition and meaning of Pravesh ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words