Press

Press meaning in hindi


प्रेस मतलब
[सं-पु.] - 1. मुद्रणालय; छापाख़ाना; वह स्थान जहाँ अख़बार या समाचारपत्र की छपाई होती है 2. कपड़ों की सिकुड़न और सिलवट दूर करने वाला एक यंत्र; इस्त्री

प्रेस किट मतलब
[सं-स्त्री.] - संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सामग्री।

प्रेस चेंबर मतलब
[सं-पु.] - पत्रकारों के लिए आरक्षित कक्ष।

प्रेस नोट मतलब
[सं-पु.] - प्रेस विज्ञप्ति; विभिन्न संस्थाओं या संगठनों द्वारा अपने कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी के लिए प्रेस को जारी की जाने वाली सूचना।

प्रेस परिषद मतलब
[सं-स्त्री.] - (पत्रकारिता) पत्र-पत्रिकाओं से संबंधित मामलों पर विचार करने तथा प्रशासन को सुझाव देने के लिए निर्मित समिति।

प्रेस बॉक्स मतलब
[सं-पु.] - (पत्रकारिता) सरकारी अथवा अन्य बड़े संस्थानों में पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधियों के लिए विशेष रूप से आरक्षित स्थान।

प्रेस मटिरियल मतलब
[सं-पु.] - पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशनार्थ दी जाने वाली सामग्री।

प्रेस रूम मतलब
[सं-पु.] - 1. सरकारी अथवा गैरसरकारी संस्थानों का वह कक्ष जहाँ पत्रकार आपस में विचार-विमर्श कर सकते हैं 2. छपाई की मशीनों वाला कमरा।

Words Near it

Press - Matlab in Hindi

Here is meaning of Press in hindi. Get definition and hindi meaning of Press. What is Hindi definition and meaning of Press ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :