पूजना मतलब [क्रि-स.] - 1. पत्र, पुष्प, गंध, फल, जल इत्यादि समर्पित करके ईश्वर या किसी विशिष्ट देवता का ध्यान करना; देवी देवताओं को प्रसन्न करने के उद्देश्य से उनकी पूजा-अर्चना करना 2. किसी को परम श्रद्धा, भक्ति और आदर की दृष्टि से देखना तथा उसका सेवा-सत्कार करना। [क्रि-अ.] पूरा होना; पूर्ति होना; पूर्ण होना।
पूजनीय मतलब [वि.] - 1. पूजा करने के योग्य 2. अर्चनीय 3. आदरणीय 4. आदर, श्रद्धा आदि के योग्य।
कुमारीपूजन मतलब [सं-पु.] - नवरात्रि आदि उत्सव के दिनों में कुँवारी कन्याओं का देवी के रूप में पूजन करने की प्रथा या रिवाज।
पैर पूजना मतलब - आदर-सत्कार करना
परिपूजन मतलब [सं-पु.] - उचित विधि से अर्चन; सम्यक विधि से पूजा करने की क्रिया; सम्यक पूजन।
भूमिपूजन मतलब [सं-पु.] - 1. किसी कार्य के आरंभ में किया जाने वाला भूमि का पूजन 2. शिलान्यास; आरंभिक कर्म।
मूर्तिपूजन मतलब [सं-पु.] - मूर्तियों की पूजा करने की क्रिया; मूर्ति पूजना।
Words Near it
Pujan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Pujan in hindi. Get definition and hindi meaning of Pujan. What is Hindi definition and meaning of Pujan ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words