पूँजीगत मतलब [वि.] - पूँजी पर आधारित; पूँजी-व्यय से संबद्ध।
पूँजीपति मतलब [सं-पु.] - 1. धनी; धनवान 2. लाभ के ही उद्देश्य से किसी उद्योग का संचालन करने वाला या विभिन्न धंधों में पैसा लगाने वाला धनी व्यक्ति।
पूँजीवाद मतलब [सं-पु.] - 1. एक ऐसी आर्थिक व्यवस्था जिसमें निजी उद्योगों को बढ़ावा दिया जाता है 2. एक ऐसी आर्थिक राजनीतिक व्यवस्था जिसमें उद्योग-व्यवस्था का नियंत्रण राज्य के हाथों में न होकर निजी क्षेत्र के हाथों में होता है जिसका मुख्य उद्देश्य मुनाफ़ा कमाना होता है।
पूँजीवादी मतलब [सं-पु.] - पूँजीवाद के सिद्धांत का समर्थक या अनुयायी।
जमापूँजी मतलब [सं-स्त्री.] - इकट्ठा किया गया धन; संचित धन या निधि।
लेई पूँजी मतलब [सं-स्त्री.] - संपूर्ण धन-संपत्ति; सर्वस्व।
Punji - Matlab in Hindi
Here is meaning of Punji in hindi. Get definition and hindi meaning of Punji. What is Hindi definition and meaning of Punji ? (hindi matlab - arth kya hai?).