Rana

Rana meaning in hindi


राणा मतलब
[सं-पु.] - मध्यकाल में राजस्थान के कुछ राजाओं-सरदारों के लिए प्रयुक्त संबोधन

प्राणाघात मतलब
[सं-पु.] - 1. वध; हत्या 2. वह आघात या प्रहार जो किसी के प्राण लेने के उद्देश्य से किया गया हो।

प्राणाचार्य मतलब
[सं-पु.] - वैद्य; आयुर्वेद पद्धति से उपचार करने वाला व्यक्ति।

प्राणाधार मतलब
[सं-पु.] - 1. प्रेमपात्र 2. प्रिय; प्रियतम; स्त्री का पति। [वि.] जिसके कारण प्राण बचे हुए हों; अत्यंत प्रिय; प्यारा।

प्राणाधिक मतलब
[वि.] - प्राणों से भी अधिक प्रिय; बहुत प्यारा; प्राणाधार।

प्राणायन मतलब
[सं-पु.] - ज्ञानेंद्रिय।

प्राणायाम मतलब
[सं-पु.] - 1. संयमित तरीके से श्वास लेने की क्रिया 2. (योग) प्राण संयम; श्वास अनुशासन; श्वास-प्रश्वास का नियंत्रण या नियमन 3. योग के आठ अंगों में से एक।

प्राणायामी मतलब
[वि.] - 1. प्राणायाम संबंधी 2. नियमित रूप से प्राणायाम करने वाला।

Words Near it

Rana - Matlab in Hindi

Here is meaning of Rana in hindi. Get definition and hindi meaning of Rana. What is Hindi definition and meaning of Rana ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :