उदरावण मतलब [सं-पु.] - वह झिल्ली जो उदर यानि पेट को चारों तरफ़ से घेरे रहती है।
ऐरावण मतलब [सं-पु.] - इंद्र का हाथी ऐरावत; जल से उत्पन्न।
द्रावण मतलब [सं-पु.] - 1. द्रवित करने की क्रिया 2. गलाना; पिघलाना 3. दौड़ाने या भगाने की क्रिया 4. किसी द्रव में किसी पदार्थ या अन्य द्रव के घुल मिल जाने से बना पारदर्शी मिश्रण; घोल।
श्रावण मतलब [सं-पु.] - आषाढ़ के बाद और भादों के पहले का महीना; सावन। [वि.] 1. कर्ण या कान से संबंधित 2. श्रवण संबंधी; कान का 3. श्रवण नक्षत्र से संबंधित; श्रवण नक्षत्र का।
श्रावणी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. श्रवण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा; सावन मास की पूर्णमासी; रक्षाबंधन का त्योहार 2. मुंडी; घुंडा 3. भुइँ कदंब।
स्रावण मतलब [सं-पु.] - बहाकर या चुआकर निकालना। [वि.] स्रावक; स्राव कराने वाला।
Words Near it
Ravan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Ravan in hindi. Get definition and hindi meaning of Ravan. What is Hindi definition and meaning of Ravan ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words