कारिंदा मतलब [सं-पु.] - 1. कर्मचारी; कारकुन; गुमाश्ता; सेवक; नौकर 2. वह व्यक्ति जो किसी के प्रतिनिधि के रूप में उसका काम करता हो।
चरिंदा मतलब [सं-पु.] - 1. चरने वाला पशु, जीव या प्राणी 2. घास, पत्ते आदि खाने वाले मवेशी।
दरिंदगी मतलब [सं-स्त्री.] - दरिंदा होने की अवस्था या भाव; दरिंदे जैसा आचरण; वहशीपन; क्रूरता; पाशविक आचरण; जंगलीपन; खौफ़नाक या हिंसक व्यवहार; अमानवीय बर्ताव।
दरिंदा मतलब [सं-पु.] - 1. शिकार को फाड़कर खाने वाला जंगली जानवर; मांसभक्षक जानवर; हिंसक पशु 2. {ला-अ.} दरिंदे जैसा व्यवहार करने वाला निर्दयी और वहशी व्यक्ति; क्रूर और दयाहीन व्यक्ति।
परिंदा मतलब [सं-पु.] - पक्षी; चिड़िया; पाखी।
Words Near it
Rind - Matlab in Hindi
Here is meaning of Rind in hindi. Get definition and hindi meaning of Rind. What is Hindi definition and meaning of Rind ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words