Rot

Rot meaning in hindi


रोट मतलब
[सं-पु.] - 1. गेहूँ के आटे की मोटी रोटी की तरह का व्यंजन; लिट्टी 2. मीठी मोटी रोटी 3. हाथी की ख़ुराक

रोटरी क्लब मतलब
[सं-स्त्री.] - एक अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था।

रोटी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. गुँधे हुए आटे से बना गोल व चपटा खाद्य पदार्थ जिसे आँच पर सेक कर तैयार किया जाता है; चपाती 2. आहार; भोजन 3. {ला-अ.} जीविका।

अखरोट मतलब
[सं-पु.] - एक पर्वतीय वृक्ष तथा उसका फल जिसकी गिनती मेवों में होती है; अक्षरोट; चौमगज़ा; (वॉलनट)।

अरारोट मतलब
[सं-पु.] - एक पौधा जिसके कंद से रोगियों के आहार के लिए पौष्टिक आटा बनता है; तीखुर; अरारूट।

इलेक्ट्रोटाइप मतलब
[सं-पु.] - विद्युत टंकण; विद्युत टाइप।

कड़वी रोटी मतलब
[सं-स्त्री.] - (प्रथा) मृत व्यक्ति के परिजनों या कुटुंबियों के लिए उनके निकट संबंधियों द्वारा भेजा जाने वाला खाना।

क्रोटन मतलब
[सं-पु.] - 1. एक प्रकार का पौधा जिसके पत्ते चमकीले और अनेक प्रकार के होते हैं 2. वनस्पति की एक जाति जिसके अंतर्गत अनेक पेड़ और पौधे होते हैं।

Words Near it

Rot - Matlab in Hindi

Here is meaning of Rot in hindi. Get definition and hindi meaning of Rot. What is Hindi definition and meaning of Rot ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :