Saal

Saal meaning in hindi


साल मतलब
[सं-पु.] - 1. सालने या सलने की क्रिया या भाव 2. चारपाई के पावों में किया हुआ वह चौकोर छेद जिसमें पाटी आदि बैठाई जाती है 3. सुराख़; छेद 4. ज़ख़्म; घाव 5. दुख; पीड़ा; वेदना

साल मतलब
[सं-पु.] - 1. साल का वृक्ष 2. एक प्रकार की मछली

साल मतलब
[सं-पु.] - बारह माह का समय; वर्ष; बरस

सालगिरह मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. जन्मदिन; (बर्थडे) 2. वर्षगाँठ; वर्ष का वह दिन या तारीख़ जब कोई विशेष मांगलिक कार्य संपन्न हुआ हो, जैसे- विवाह की सालगिरह।

सालना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. कष्टकर होना; पीड़ा होना 2. काँटे आदि का किसी अंग में चुभकर पीड़ा उत्पन्न करना 3. गड़ना; चुभना; वेधना। [क्रि-स.] 1. कोई नुकीली चीज़ अंदर धँसाना या गड़ाना; चुभाना 2. किसी को दुख देना।

सालम मिसरी मतलब
[सं-स्त्री.] - एक प्रकार का कंद जो पौष्टिक होता है तथा दवा के काम आता है; वीरकंदा; सुधामूली।

सालसा मतलब
[सं-पु.] - 1. पाश्चात्य शैली के नृत्य की एक विधा 2. रक्तशोधक औषधियों में बना हुआ पाश्चात्य विधि से बनाया गया एक काढ़ा।

साला मतलब
[सं-पु.] - 1. संबंध के विचार से पत्नी का भाई 2. पुरुषों को दी जाने वाली एक प्रकार की गाली।

साला मतलब
[परप्रत्य.] - एक परप्रत्यय जो संख्यावाची शब्दों के अंत में जुड़कर नियत वर्ष में होने का अर्थ देता है, जैसे- दोसाला, तीनसाला आदि।

सालाना मतलब
[वि.] - वार्षिक; प्रत्येक साल होने वाला; हर एक साल बाद निश्चित तिथि को होने वाली (घटना)।

Words Near it

Saal - Matlab in Hindi

Here is meaning of Saal in hindi. Get definition and hindi meaning of Saal. What is Hindi definition and meaning of Saal ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :