अवर सदन मतलब [सं-पु.] - संसद या विधानमंडल का एक सदन- लोकसभा, विधानसभा, प्रतिनिधिसभा आदि; (लोअर हाउस)।
एकसदनात्मक मतलब [वि.] - जिस विधान मंडल में एक ही सदन (मात्र विधान सभा) हो; (यूनिकैमरल)।
द्विसदनी मतलब [वि.] - दो सदनों वाली (शासन-प्रणाली या संसद)।
नारीसदन मतलब [सं-पु.] - 1. केवल स्त्रियों के रहने के लिए निर्मित भवन 2. नारी या महिला छात्रावास 3. किसी संस्था आदि द्वारा असहाय स्त्रियों को आश्रय देने के निमित्त निर्मित गृह।
Sadan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Sadan in hindi. Get definition and hindi meaning of Sadan. What is Hindi definition and meaning of Sadan ? (hindi matlab - arth kya hai?).