साध्यता मतलब [सं-स्त्री.] - 1. साध्य होने की अवस्था, गुण या भाव 2. शक्यता; संभावना 3. रोग आदि को ठीक किए जाने की स्थिति में होना।
साध्यवसाना मतलब [सं-स्त्री.] - (साहित्य) लक्षणा का एक भेद जिसमें उपमान को इस प्रकार उपस्थित किया जाता है कि उपमेय से उसका कोई भेद नहीं रह जाता है।
साध्यवाद मतलब [सं-पु.] - एक विचारधारा या सिद्धांत जो यह मानता है कि प्रत्येक कार्य के पीछे कोई न कोई उद्देश्य अवश्य रहता है।
साध्या मतलब [सं-स्त्री.] - किसी दीवानी मुकदमे आदि में वे विचारणीय बातें जिसे एक पक्ष मानता हो और जिन्हें दूसरा पक्ष न मानता हो।
असाध्य मतलब [वि.] - 1. जो साधा न जा सके; जिसकी सिद्धि संभव न हो 2. जिसका निवारण या हल संभव न हो 3. दुष्कर; दुरूह 4. लाइलाज।
असाध्य साधन मतलब [सं-पु.] - ऐसा कार्य करना जो सामान्यतः साध्य न हो।
कष्टसाध्य मतलब [वि.] - जिसे करना कठिन हो; मुश्किल से होने वाला; श्रमसाध्य।
Words Near it
Sadhy - Matlab in Hindi
Here is meaning of Sadhy in hindi. Get definition and hindi meaning of Sadhy. What is Hindi definition and meaning of Sadhy ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words