Sail

Sail meaning in hindi


सैल मतलब
[सं-पु.] - 1. बाढ़; सैलाव (नदी आदि में) 2. पानी का बहाव; जलधारा

सैलानी मतलब
[वि.] - 1. सैर करने वाला; घुमक्कड़ 2. सैर का शौकीन 3. मनमौजी 4. बहाव संबंधी।

सैलाब मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी चीज़ का काफ़ी मात्रा में होना 2. बाढ़।

सैलाबी मतलब
[वि.] - 1. सैलाब संबंधी; बाढ़ का 2. जो बाढ़ आने पर डूब जाता है (खेत, घर आदि)।

कसैला मतलब
[वि.] - 1. जिसका स्वाद आँवले और सुपारी जैसा हो 2. कषाय स्वादवाला 3. जो खाने में अच्छा न हो।

कसैलापन मतलब
[सं-पु.] - 1. कसैला अथवा कड़वा होने की अवस्था 2. {ला-अ.} किसी के व्यवहार या परस्पर संबंधों में आई कटुता।

कसैली मतलब
[सं-स्त्री.] - सुपारी; पुंगी फल।

खरसैला मतलब
[वि.] - (ऐसा प्राणी) जो खुजली रोग से ग्रस्त हो।

Words Near it

Sail - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sail in hindi. Get definition and hindi meaning of Sail. What is Hindi definition and meaning of Sail ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :