Sakam

Sakam meaning in hindi


सकाम मतलब
[वि.] - 1. जिसके मन में कोई कामना या इच्छा हो 2. जिसकी कामना पूर्ण हुई हो; लब्धकाम 3. कामवासनायुक्त 4. जो कोई कार्य भविष्य में फल मिलने की इच्छा से करे; जो निःस्वार्थ होकर कोई कार्य न करे, बल्कि स्वार्थ के विचार से करे 5. प्रेम करने वाला; प्रेमी

सकामा मतलब
[सं-स्त्री.] - वह स्त्री जिसे किसी प्रकार की अभिलाषा हो; कामनायुक्त।

सकामी मतलब
[वि.] - 1. जिसे किसी प्रकार की कामना हो; कामनायुक्त; वासनायुक्त 2. कामी; विषयी।

Words Near it

Sakam - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sakam in hindi. Get definition and hindi meaning of Sakam. What is Hindi definition and meaning of Sakam ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :