उपसमिति मतलब [सं-स्त्री.] - किसी बड़ी समिति या सभा के अंतर्गत किसी कार्य विशेष को निपटाने के लिए बनाई गई छोटी समिति; (सब-कमेटी)।
कार्यसमिति मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी विशिष्ट कार्य के निर्वहन या संचालन हेतु बनाई गई समिति 2. किसी संस्था या सभा की प्रबंधकारिणी या कार्यकारिणी समिति; (वर्किंग कमेटी)।
जाँचसमिति मतलब [सं-स्त्री.] - 1. किसी विषय की गहन जाँच-पड़ताल करने वाला दल 2. तहकीकात करने वाली समिति; (इनक्वायरी कमेटी)।
प्रबंध समिति मतलब [सं-स्त्री.] - वह समिति जो किसी सभा के आयोजन का पूर्णतया प्रबंध करती हो; प्रबंधकारिणी; (मैनेजिंग कमिटी)।
Samiti - Matlab in Hindi
Here is meaning of Samiti in hindi. Get definition and hindi meaning of Samiti. What is Hindi definition and meaning of Samiti ? (hindi matlab - arth kya hai?).