संविधान परिषद मतलब [सं-स्त्री.] - वह परिषद जो किसी देश, जाति आदि के राजनैतिक शासन की नियमावली बनाने के लिए संघटित हो।
संविधान सभा मतलब [सं-स्त्री.] - संविधान परिषद।
संविधानक मतलब [सं-पु.] - 1. विचित्र क्रिया या व्यापार; अलौकिक घटना 2. कथावस्तु में घटनाओं का क्रम; किसी नाटक की पूरी कथावस्तु। [वि.] संविधान बनाने वाला।
संविधानवाद मतलब [सं-पु.] - माने हुए विधान, कानून या सिद्धांत के अनुरूप किसी राज्य, राष्ट्र या संस्था की शासन-व्यवस्था तथा उसकी समरूप गतिशीलता का सिद्धांत।
संविधानवादी मतलब [वि.] - 1. संविधानवाद को मानने वाला; संविधान का समर्थक 2. संविधानवाद संबंधी। [सं-पु.] वह व्यक्ति जो संविधानवाद का अनुयायी और पोषक हो; (कांस्टिच्यूशनल)।
संविधानिक मतलब [वि.] - संविधान से संबंध रखने वाला; संवैधानिक।
Samvidhan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Samvidhan in hindi. Get definition and hindi meaning of Samvidhan. What is Hindi definition and meaning of Samvidhan ? (hindi matlab - arth kya hai?).