सनातन धर्म मतलब [सं-पु.] - 1. पुराना धर्म या परंपरागत धर्म 2. वर्तमान हिंदू धर्म जिसके संबंध में उसके अनुयायियों का विश्वास है कि यह बहुत प्राचीन काल से चला आ रहा है तथा विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-उपासना, मूर्तिपूजा, पुराण, तंत्र, तीर्थ, श्राद्ध तथा तर्पण आदि इसके प्रमुख अंग हैं; पारंपरिक हिंदू धर्म।
सनातनी मतलब [वि.] - 1. सनातन धर्म से संबंधित 2. परंपरा से आया हुआ 3. प्राचीन; सनातन 4. सनातन धर्मावलंबियों में प्रचलित। [सं-पु.] सनातन धर्म का अनुयायी या समर्थक। [सं-स्त्री.] पौराणिक देवियाँ- लक्ष्मी, दुर्गा तथा सरस्वती।
Sanatan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Sanatan in hindi. Get definition and hindi meaning of Sanatan. What is Hindi definition and meaning of Sanatan ? (hindi matlab - arth kya hai?).