Sandhi

Sandhi meaning in hindi


संधि मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. मिलना; जुड़ना 2. मेल; संयोग 3. ऐसा स्थान जहाँ अनेक चीज़ें आपस में जुड़ी हों; जोड़ 4. जहाँ कई हड्डियाँ आपस में जुड़ी हों; गाँठ; (ज्वाइंट) 5. ख़ाली जगह; अवकाश; दरार 6. दोस्ती; मित्रता 7. भेद; रहस्य

Also see Sandhi in English.

संधिकाल मतलब
[सं-पु.] - 1. दो अवस्थाओं के मिलने का समय 2. जुड़ने या मेल-मिलाप करने का समय।

संधित मतलब
[वि.] - संधि युक्त।

संधिपत्र मतलब
[सं-पु.] - एक प्रकार का पत्र जिसमें संधि, मेलजोल या समझौते की शर्तें लिखी जाती हैं; संधिलेखा।

संधिरोग मतलब
[सं-पु.] - वह रोग जिसमें शरीर के जोड़ों में दर्द होता है; गठिया; (आरथ्राइटिस)।

संधिविच्छेद मतलब
[सं-पु.] - 1. (व्याकरण) संधियों का विच्छेद; संधिगत शब्दों को अलग-अलग करना 2. समझौता तोड़ना या टूटना।

अतिसंधि मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी को शक्ति या सामर्थ्य से अधिक सहायता देने की प्रतिज्ञा।

अतिसंधित मतलब
[वि.] - जो अतिसंधि के कारण छला गया हो 2. सामर्थ्य से अधिक सहायता देने के कारण जो स्वयं वंचित हो गया हो।

Words Near it

Sandhi - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sandhi in hindi. Get definition and hindi meaning of Sandhi. What is Hindi definition and meaning of Sandhi ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :