सर्गबद्ध मतलब [वि.] - (महाकाव्य) जो कई सर्गों में विभक्त हो; ऐसी रचना जो कई सर्गों से मिलकर बनी है।
अनैसर्गिक मतलब [वि.] - 1. निसर्ग या प्रकृति के विरुद्ध; अप्राकृतिक 2. अस्वाभाविक; (अननैचुरल)।
अभिसर्ग मतलब [सं-पु.] - 1. निर्माण; रचना; सृजन 2. सृष्टि।
अवसर्ग मतलब [सं-पु.] - 1. मुक्ति; छोड़ देना; छुटकारा; स्वतंत्र करना 2. शिथिल करना 3. दंड में कमी करना 4. रोक न लगाना।
अविसर्गी मतलब [वि.] - न हटने वाला; न छोड़ने वाला; लगातार बने रहने वाला (ज्वर आदि)।
आत्मोत्सर्ग मतलब [सं-पु.] - 1. किसी महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का त्याग करना; आत्मबलिदान 2. पर-हित के लिए अपने हितों की कुर्बानी।
उत्सर्ग मतलब [सं-पु.] - 1. त्यागना; छोड़ना 2. न्योछावर करना 3. समापन (अध्ययन आदि का) 4. सामान्य नियम 5. दान 6. व्यय।
Sarg - Matlab in Hindi
Here is meaning of Sarg in hindi. Get definition and hindi meaning of Sarg. What is Hindi definition and meaning of Sarg ? (hindi matlab - arth kya hai?).