सार्वकालिक मतलब [वि.] - 1. जिसका संबंध सभी कालों से हो; सब कालों में रहने वाला; शाश्वत; सब समयों का; सर्वकाल संबंधी 2. सब समय या काल के लिए उपयुक्त।
सार्वजन्य मतलब [वि.] - 1. सबसे संबंध रखने वाला 2. जिससे सब लोगों को लाभ हो; लोक हितकर।
सार्वजनिक मतलब [वि.] - 1. सबसे संबंध रखने वाला; सबके काम आने वाला 2. सबके लिए उपयुक्त; सर्वोपयोगी 3. सर्वसाधारण संबंधी; आम; जो जनता का हो।
सार्वजनीन मतलब [वि.] - सार्वजनिक; सार्वलौकिक; सभी जनों से संबंधित।
सार्वत्रिक मतलब [वि.] - 1. सभी जगह लागू होने वाला या सब जगह एक जैसे होने वाला 2. प्रत्येक स्थिति एवं अवस्था में होने वाला; सर्वत्रव्यापी 3. सब स्थानों से संबद्ध; सब स्थानों में होने वाला।
सार्वदेशिक मतलब [वि.] - 1. जो सब देशों में होता हो 2. सभी देशों से संबद्ध 3. जो सब देशों को अपना मानता हो; विश्वप्रेमी।
सार्वनामिक मतलब [वि.] - 1. सर्वनाम से संबंधित 2. सर्वनाम से बना हुआ।
Words Near it
Sarv - Matlab in Hindi
Here is meaning of Sarv in hindi. Get definition and hindi meaning of Sarv. What is Hindi definition and meaning of Sarv ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words