Sendh

Sendh meaning in hindi


सेंध मतलब
[सं-स्त्री.] - चोरी करने के उद्देश्य से चोरों द्वारा दीवार में किया गया बड़ा छेद जिसमें से होकर चोर किसी कमरे या कोठरी में घुसता है; नकब

सेंधना मतलब
[क्रि-अ.] - चोरी के उद्देश्य से सेंध लगाना।

सेंधमार मतलब
[सं-पु.] - घर में सेंध लगा कर प्रवेश करने वाला चोर; संधिचोर।

सेंधमारी मतलब
[सं-स्त्री.] - सेंध मारने की क्रिया; चोर आदि असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी या उत्पात के उद्देश्य से दीवार को तोड़कर छेद या सुरंग बनाना।

सेंधा मतलब
[सं-पु.] - एक प्रकार का खनिज नमक जो पाकिस्तान की खानों से निकलता है।

सेंधिया मतलब
[सं-पु.] - सेंध लगाकर चोरी करने वाला व्यक्ति; सेंधमार चोर।

Words Near it

Sendh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sendh in hindi. Get definition and hindi meaning of Sendh. What is Hindi definition and meaning of Sendh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :