सेरा मतलब [सं-पु.] - सींची हुई ज़मीन।
सेरा मतलब [सं-पु.] - 1. चारपाई में सिरहाने की ओर की पाटी या लकड़ी 2. सेर भर का मान या बटखरा।
कसेरा मतलब [सं-पु.] - काँसे आदि के बरतन बनाने एवं बेचने का व्यवसाय करने वाला व्यक्ति।
पसेरी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. पाँच सेर की एक पुरानी तौल 2. पाँच सेर का बाट; पंसेरी 3. उक्त बाट के बराबर भार की कोई वस्तु, जैसे- पाँच पसेरी सरसों।
बसेरा मतलब [सं-पु.] - 1. रहने का स्थान 2. टिकने का ठिकाना 3. अस्थायी निवास 4. घोंसला; वह जगह जहाँ पक्षी रात बिताते हैं।
मौसेरा मतलब [वि.] - 1. मौसी के संबंध का; मौसी के नातेवाला 2. मौसी से संबंध या उनसे उत्पन्न।
रैन बसेरा मतलब [सं-पु.] - 1. रात बिताने का स्थान 2. महानगरों में गरीबों के लिए बना रात बिताने का स्थान 3. अस्थायी निवास स्थान।
Words Near it
Ser - Matlab in Hindi
Here is meaning of Ser in hindi. Get definition and hindi meaning of Ser. What is Hindi definition and meaning of Ser ? (hindi matlab - arth kya hai?).
Recently Viewed Words